भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित ये शायरी दिल से लिखी गई है।
भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है। ये शूरवीर सैनिक हर मौसम, हर मुश्किल में हमारी हिफाज़त करते हैं। इस पोस्ट में आपको उन बहादुर जवानों के सम्मान में लिखी गई दिल को छू जाने वाली शायरियाँ मिलेंगी।
इन शायरियों के ज़रिए हम उनके बलिदान, साहस और देशभक्ति को सलाम करते हैं। ये शायरी आपके दिल में देश के लिए और भी ज्यादा प्यार और गर्व भर देगी। चाहे 15 अगस्त हो, 26 जनवरी या कोई भी दिन, ये लाइनें हर बार एक अलग ही जोश जगाएंगी।
#IndianArmy #JaiHind #SaluteToSoldiers #भारतीयसेना #जयहिंद #वीरजवान #देशभक्तिशायरी
दिल से कहो – वंदे मातरम्, जय हिन्द!

ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते हैं जनाब पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते हैं
कश्मीर में गर्मी नहीं होती मुंबई में सर्दी नहीं होती हम भी घर जाकर हर त्यौहार मानते अगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं. जय हिंद!
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को, तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को!

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ, अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है…. जय हिन्द
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा। या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।।। जय हिन्द

इससे बड़ा कोई कर्म नहीं है देश की हिफाजत से बड़ा कोई धर्म नहीं है
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते, सर कटा सकते है, लेकिन सर नहीं झुका सकते।

शेर की सवारी और फौजी की यारी किस्मत वालों को ही मिलती है
आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है। पर उन्हें भगवान से मिलाना भारतीय सेना का काम है।

वो जिन्दगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ही न हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो
मुश्किल होता हैं फौजी कहलाना मेरे दोस्त, जज़्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है

तिरंगे की शान में वो जवान अब तैयार है सरहद की रक्षा में हर मुश्किल से लड़ने को तैयार है
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे, जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंद!

जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिन्दुस्तान के वीरों का होगा
जिन्दगी जब तुझको समझा तो फिर मौत क्या चीज हे ए वतन तू ही बता की तुझसे बड़ी क्या चीज हे

ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेंगे मातृभूमि की रक्षा में हम तूफानों से भी लड़ेंगे
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

जनाब सर पर ताज और हाथों में जान होती है गौर से देखो यारों ये वर्दी ही फौजी की शान होती है
न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।
Shayari on Soldiers

सीने में जिगर और हाथों में हथियार रखते हैं दुश्मन को मात देने के लिए हमारे सैनिक हमेशा तैयार रहते हैं
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।
जय हिन्द
ये शायरी मैंने अपने दिल से लिखी है, हर शब्द में भारतीय सेना के प्रति मेरा सम्मान और गर्व छुपा है।