Indian Army की इन शायरियों ने करोड़ों का दिल छू लिया – आप भी पढ़ें

By Shayari Flow

Updated on:

india army shayarii

भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को समर्पित ये शायरी दिल से लिखी गई है।

भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है। ये शूरवीर सैनिक हर मौसम, हर मुश्किल में हमारी हिफाज़त करते हैं। इस पोस्ट में आपको उन बहादुर जवानों के सम्मान में लिखी गई दिल को छू जाने वाली शायरियाँ मिलेंगी।

इन शायरियों के ज़रिए हम उनके बलिदान, साहस और देशभक्ति को सलाम करते हैं। ये शायरी आपके दिल में देश के लिए और भी ज्यादा प्यार और गर्व भर देगी। चाहे 15 अगस्त हो, 26 जनवरी या कोई भी दिन, ये लाइनें हर बार एक अलग ही जोश जगाएंगी।

#IndianArmy #JaiHind #SaluteToSoldiers #भारतीयसेना #जयहिंद #वीरजवान #देशभक्तिशायरी

दिल से कहो – वंदे मातरम्, जय हिन्द!

indian army shayari in hindi

ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते हैं जनाब पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते हैं

कश्मीर में गर्मी नहीं होती  मुंबई में सर्दी नहीं होती  हम भी घर जाकर हर त्यौहार मानते  अगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती 

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं. जय हिंद!

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को, तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को!

indian army shayari in hindi

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का यही तो मजा है फौजी होकर जीने का

शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ, अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।

india army shayarii

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है…. जय हिन्द

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा। या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।।। जय हिन्द

Army Shayari Attitude

इससे बड़ा कोई कर्म नहीं है देश की हिफाजत से बड़ा कोई धर्म नहीं है

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते, सर कटा सकते है, लेकिन सर नहीं झुका सकते।

Army Shayari Attitude

शेर की सवारी और फौजी की यारी किस्मत वालों को ही मिलती है

आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है। पर उन्हें भगवान से मिलाना भारतीय सेना का काम है।

indian army shayari 2 line

वो जिन्दगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ही न हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो

मुश्किल होता हैं फौजी कहलाना मेरे दोस्त, जज़्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है

indian army shayari 2 line

तिरंगे की शान में वो जवान अब तैयार है सरहद की रक्षा में हर मुश्किल से लड़ने को तैयार है

देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे, जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंद!

indian army shayari 2 line

जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिन्दुस्तान के वीरों का होगा

जिन्दगी जब तुझको समझा  तो फिर मौत क्या चीज हे  ए वतन तू ही बता की  तुझसे बड़ी क्या चीज हे 

india army shayari

ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेंगे मातृभूमि की रक्षा में हम तूफानों से भी लड़ेंगे

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

india army shayari

जनाब सर पर ताज और हाथों में जान होती है गौर से देखो यारों ये वर्दी ही फौजी की शान होती है

न सर झुका है कभी, और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें, सच में ज़िन्दगी है वही।

Shayari on Soldiers 

Army Shayari Attitude

सीने में जिगर और हाथों में हथियार रखते हैं दुश्मन को मात देने के लिए हमारे सैनिक हमेशा तैयार रहते हैं

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।
जय हिन्द

ये शायरी मैंने अपने दिल से लिखी है, हर शब्द में भारतीय सेना के प्रति मेरा सम्मान और गर्व छुपा है।

Shayari Flow

Leave a Comment