जब कोई अपना बहुत दूर चला जाता है, तब अकेलापन दिल को चुपचाप तोड़ता है।
इस Shayari में उस Alone और Sad Shayari को महसूस किया गया है, जो किसी अपने के दूर होने पर होता है।
हर लाइन सच्चे जज़्बातों से भरी है, जो सीधे दिल 💔 को छूती है।
अगर आप भी किसी टूटे रिश्ते या अकेलेपन से गुज़र रहे हैं, तो ये शायरी आपके दिल को ज़रूर छू जाएगी। #AloneShayari #SadShayari #DardKiShayari #EmotionalLines #TanhayiShayari #AkelepanKiShayari
Broken Hearts 💔 Sad Shayari

हमारा वास्ता अक्सर उन्हीं लोगों से हुआ, जो दिल पर वार करने में माहिर थे…!!!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को।

जिन्हें नींद नहीं आती उ्हें मालूम है सुबह आने में कितने ज़माने लगते हैं
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया।

बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क नो आंखों से गिेर नहीं पाते
उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया।

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है दर्द में अकेले हैं। खुशियों में जमाना है
ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया।

गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सब्र तो रख जब खुशियां ही न रुकीं तो गम की क्या औकात है
सारे खिड़की दरवाजे शम्मा भी बुझा लेता हूं जब रोता हु तस्वीर तेरी सीने से लगा लेता हूं।

अब पीछे मुड़कर क्या देखना जो छूट गया वो कभी अपना था ही नहीं
वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं तुम पहले की तरह मुझे हसकर दिखाओ न।

गजब का रिश्ता हो गया तेरा मेरा, याद दोनों करते हैं, पर बात नहीं..!!!
दर्द भी वही देते है जिन्हें हक दिया जाता है वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लेते हैं।

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर, कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा
भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता।

जिंदगी में खुशियाँ तलाशकुशे, दुखों काकोई अंत नहीं होता
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की।

बेहरे बदल जाएं तो कोई तकलीफ नहीं, मगर लहजे बदल जाएं तो बहुत तकलीफ होती है
यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है सच बोलने वालों को तो हर बात साबित करनी पड़ती है।

सफ़र जिंदगी का जरा छोटा था उसके साथ, पर वो शस्व्स एक याद सा हो गया पूरी जिंदगी के लिए
सही नहीं की कुछ चीजे डर कर इस जमाने में पूरी उम्र निकल गई उन्ही गलतियों की कीमत चुकाने में।
Lost in Love, Left Alone

तू चला गया है। इसका यकीन किसी को नहीं, ये लोग टूटे दिल से भी सबूत मांगते हैं.!!!
गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते है पर गलती होने पर अपना समझाकर साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते है।

उदास लोगों की मुश्कुशहट सबसे खूबसूश्त होती हैं
तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

शाम होते ही चिरागों को बुझा देता हूं, दिल ही काफी है। तेरी याद में जलने के लिए.!!
ये जो हालात है एक दिन सुधर जाएंगे पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

सब बोलते हैं, तू बदल गया, पर कोई ये नहीं पूछता क्या हुआ, क्यों बदला..??
अकेले रहने का भी अपना ही सुकून होता है ना किसी के आने की खुशी ना किसी के जाने का गम।
Shayari for the Ones Who Cry Alone

हमदर्दी अब मुझे कील की तरह चुभती है, कोई खामखा मेरा हाल ना पूछा करो..!!!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं हैमैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

चलो कोई बात नहीं, हम दोनों में से कोई तो खुश है..!!
किसी तीसरे का हुआ मेल और हम छूटते गए रिश्ते बना लिए उनने गैरो से हमारे रिश्ते तो टूटते गए।

मेरे घर को भी उसी दीये ने जलाया, मैं जिसे हवा से बचाने की कोशिश करता रहा..!!!
दर्द होता हैं जब उसका चेहरा सामने आता हैं किसी गैर का होकर पूछती हैं ठीक तो हो ये प्यार भी कैसा कैसा वक्त दिखाता हैं।

अगर तो रठा होता तो कैसे भी मना लेते उसे, मगुरतो उस जगह जा बैठा है, जहां जज्बात नहीं पहुंचते..!
आँसू आ जाते है रोने से पहले ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

आज फिर लगा दिल अपनी हदें लांघने, आज फिर गया था तुझे मंदिर में मांगने.!!!!!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

वोसमय की बात कटते हैं. किसी का जीवन बबदि कटके.!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।

वही आंखों में आंसू दे गया जिसको, हर दुःख अपने जीवन के बताए हमने..!!!
कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं न साथ छोड़ रहे हैं और न ही साथ निभा पा रहे हैं।

खुद को माफ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।

फिर एक दिन उसे हमारी जरूरत नहीं रही, जिसकी हर जरूरत हम पूरी करते थे..!!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे किसी की रुलाकर हंसे तो क्या हंसे
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की जैसे ये जिंदगी जिंदगी नहीं कोई इल्जाम हैं।
Alone and Hurt 💔

aदर्द की दवा न हो तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

वो किताबों में लिखा नहीं था जो सबक जिंदगी ने सिखाया मुझे
थोड़ा सा दर्द बांटने के लिए आया था कोई रुकसत हुआ तो अपना गम भी मुझे दे गया।

उम्र के साथ ज्ञान आता है लेकिन कभी-कभी उम्र अंकेली आती है
अब मुझे ये प्यार सिर्फ एक नाटक लगता है एक बार धोका खाकर जज्बात मर गए।

ऐसे समय होते हैं जब मुझे दुख ही एकमात्र सत्य लगता है
बोहोत कुछ सहना पड़ता है अकेले रहकर अपने आप को तसल्ली देना एक बड़ी बात है।

हम हाट गाए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए
रुला ले जिंदगी कितना भी अकेला समझ कर मैं उसकी तरह संगदिल नही हु जो तेरा साथ छोड़ दू।

आंसुओं का कोई वजन नहीं होता तेकिन निकलजाने पर मन हल्काहो जाता है
एक साए की तरह है जिंदगी अंधेरा ज्यादा हो तो साया खत्म होने लगती है।