जीवन एक सफर है जिसमें खुशी, ग़म, सफलता और असफलता सब कुछ शामिल है। कभी मुस्कान तो कभी आँसू – यही जिंदगी की सच्चाई है।
इस पोस्ट में आपको जीवन से जुड़ी कुछ अच्छी शायरियां मिलेंगी जो आपको जीवन जीने या जीवन में आगे बढ़ने का नजरिया देंगी | दिल को छू जाने वाली Life Shayari in Hindi, जो आपको जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने पर मजबूर कर देंगी। Lifeshayari #Zindagishayari #shayariOnLife #Hindishayarimotivationalshayari #Zindagiquotes #LifequotesHindi #Emotionalshayari #Sadlifeshayari
Read Also : दिल टूटने 💔 का सबसे दर्दनाक एहसास
Life Quotes Will Change Your Perspective Instantly
Shayari On Life

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जे जिंदगी में सही फैसलें को चुनता है.
नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे, ऐ ज़िन्दगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

लोगों की इतनी कदर भी न करो के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे..
जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो

जीवनहमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं।
ज़िंदगी को बहुत सी बातों की समझ तब आती है, जब वो सब कुछ छीन लेती है जो हमें सबसे प्यारा था

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती लेकिन एक मिनट में साच कर लिय हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा

जीवन में थोडी सुस्किले आती है। लेकिन बहुत कुछ सिका जाती हैं।
कुछ इस तरह रंगीन हो गई है ज़िंदगी,अब हर दर्द में भी एक खूबसूरती नजर आती है।
Life Quotes Will Change Your Perspective Instantly

जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदला, द्निया तो अपने आप बदल जायेगी।
तक़दीर के खेल में हमेशा वही हारता है,जिसे जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है।
Zindagi shayar

यहीं तो खासियत है, जिंदगी के वो भी कर्ज चुकाने पडते है, जो कभी लिए ही नही ॥
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
जो वक्त को समझ गया,वही ज़िंदगी को भी समझ गया।

अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस, उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।

मान लो तो हार है और अगर ठान लो तो जीत है…
घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है|
आख़िर में बस इतना कहेंगे — ‘ज़िंदगी हसीन है, बस देखने का नज़रिया चाहिए।