जब हम किसी को दिल 💕 से चाहने लगते हैं, लेकिन वो हमारे जज़्बातों को कभी समझ नहीं पाता – वही होता है एकतरफा प्यार। ये प्यार खामोश होता है, लेकिन इसका दर्द बहुत गहरा होता है। इस पोस्ट में आपको ऐसे ही टूटे हुए दिलों की आवाज़ मिलेगी – कुछ खास One Sided Love Shayari, जो आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगी। अगर आप भी किसी को बिना कहे प्यार करते हैं, तो ये शायरी आपके भावनाओं को सही अंदाज़ में बयां करेंगी।#onesidedloveshayari, OneSidedLove #EkTarfaPyar #OneSidedLoveShayari #DilKeAlfaz #SadShayari #BrokenHeart #PyarMeinDard
दिल टूटने 💔 का सबसे दर्दनाक एहसास

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ कहीं शायद मेरा एकतरफा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए ।
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को एकतरफा कर गई ।
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं।
जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा ।

बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की इंतजार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा ।
मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी।
किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर होती है इश्क तो हमने भी पूरे दिल से किया था।
ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके बस प्यार उसी से और उसकी सलामती की रब से दुआ करेंगे।

बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदला कुछ नहीं बदला तो तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं बदला।
.इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गंवा बैठे उन्हें खिलौनों की जरूरत थी और हम दिल थमा बैठे ।
तुम किसी और के हो गए मेरे एकतरफा प्यार के दौरान मैने भी हस कर जाने दिया वरना छीन के लाता तुम्हे अगर ये दोतरफा होता

मेरा इश्क मुझे तोड़ गया उसे एकतरफा प्यार था ये समझने में मैं नाकाम रहा वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया।
किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम तकदीर से मिली सौगात हो तुम तुमसे मिलकर महसूस हुआ की बरसो से मेरे साथ हो तुम।
अब तो तेरी ही गली में दिखता मेरा घर-बार मुझे,बस कहने की हिम्मत नहीं है कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे।
प्यार जो तेरा मुझ पर बरसता हैं ये दिल बस तुझसे बातें करने को तरसता हैं सामना हैं तुझमे अंदर तक मुझको बतादे जरा तेरे दिल में घुसने का वो कौनसा रास्ता हैं।

हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है।
.साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था वो अपना सा लगने वाला किसी और के नसीब था।
पलकों की इस लुक-छुपी का दिल कहते है मैं प्यार मान लू न कह के तुम हंस देती हो कैसे मैं इंकार मान लू।
बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क में इंकार किया कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी ।

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम।
बदले-बदले से दिखते हो जनाब क्या बात हो गयी शिकायत हमसे है या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी।
दिल टूटने 💔 का सबसे दर्दनाक एहसास
खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है।
किस्मत की आंच पर दिल को जला कर तो देखों हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में आ कर तो देखों।
एकतरफा मोहब्बत का ऐसा भी अंजाम होता हैं जो नसीब में न हो उसी का दिल पर नाम होता हैं ।
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना अंदर ही अंदर उसकी तरीफे भी करते हो ना तुम्हें पता है नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना।
बैठी थी वो घर की चौखट पर मैं भी रास्ते से निकल रहा था देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयीक्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है।
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँबेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे पर मैं एक-तरफा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ ।