Husband Wife Love Shayari :इन शायरी में मिल जाएगा असली जवाब!

By Shayari Flow

Published on:

husband wife shayari

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ सात फेरों का नहीं, सात जन्मों का साथ होता है। इस खूबसूरत बंधन को और भी खास बनाने के लिए पेश हैं दिल से लिखी गई Husband Wife Love Shayari, जो आपके रिश्ते में प्यार की मिठास और गहराई दोनों जोड़ देगी।

Read Also : True Love And Short Love Quotes 

Best Couple Love Hindi Shayari 

Romantic Shayari for Husband

husband wife love shayari

तेरे साथ बिताया हर लम्हा खास होता है, तू जब पास होती है तो दिल को सुकून होता है।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है। साँसों में छुपी ये साँस तेरी है । दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम, जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर, आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

husband wife love shayari

हमसफ़र बना है तू मेरी ज़िन्दगी का, तेरे बिना अधूरा है हर ख्वाब मेरी खुशी का।

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो, दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।

हर खुशी मिली है मुझे आपसे, मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें, जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है, वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला, कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !

husband wife love quotes

तू सिर्फ मेरा हमसफ़र नहीं, मेरी रूह है, तेरे बिना लगे ज़िन्दगी जैसे अधूरी किताब है।

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो, मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂 Love You❣️

तकदीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर, इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !

husband wife love quotes

हर सुबह तेरा चेहरा देखना अब आदत बन गई है, तेरे बिना अब तो ज़िन्दगी सूनी सी लगती है।

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ, एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।

पति का नाम भले ही शंकर हो, लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂

तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है, हम नींद में उठ कर चले जाते है, पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें, दीवाना समझ छोड़ जाते है !

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है, जब उस पल में आपका साथ हो !

आप इतने प्यारे हैं, इसलिए हमारे हैं ।

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बड़ा देती है, उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है !

एक तू तेरी आवाज याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी, दिन ढल जाएगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में, हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

Sweet Shayari for Wife

Best Couple Love Hindi Shayari 

husband wife shayari

तेरे होंठों की मुस्कान मेरी सबसे बड़ी दौलत है, तू मेरी बीवी नहीं, मेरी मोहब्बत की इबादत है।

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है, उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !

तेरे चेहरे की हसीं ! मेरे दिल का सुकून है !

मेरी जिंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है !

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन हो और, आप ही मेरा आसमान हो !

आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है, कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।

दिल की यादों में सवारू तुम्हे, तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे, तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ, सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे

मेरी दुकान तुझ से है, मेरी हर साँस तुझ से है, तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से, इतना इश्क तुझसे है !

Couple Love Shayari

husband wife shayari

True Love And Short Love Quotes 

जिस्म से नहीं, रूह से जुड़ा है रिश्ता तेरा मेरा, हर जन्म में बस तुझे ही चाहा, तुझे ही पाया!

आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी, ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे, कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों, जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

मेरी हर खुशी हर बात आपकी है, सांसों में छुपी हर सांस आपकी है, दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन, धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।

तू हर चीज मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है, बस एक जान मत माँगना, क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम, छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर, जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम, जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा, ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है, अब तुम धड़को या भड़को, तुम्हारी मर्जी !

ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है, जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम, तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !

Shayari Flow

Leave a Comment